मंगलवार, 11 जून 2024

लखनऊ :जेठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर जगह जगह हुआ भंडारे का आयोजन।||Lucknow :Bhandaras were organized at various places on the third Bada Tuesday of the month of Jeth.||

शेयर करें:
लखनऊ :
जेठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर जगह जगह हुआ भंडारे का आयोजन। 
दो टूक : राजधानी लखनऊ के पीजीआई और आलमबाग व आशियाना क्षेत्र में मंगलवार को तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर सुन्दरकाण्ड का पाठ कर पूजा, अर्चन और हवन कर भंडारे की शुरुवात हुई, जिसमे स्थानीय लोगों समेत राहगीरों व हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया । इसी क्रम में शारदा नगर योजना अंतर्गत एलडीए कॉलोनी के रूचि खंड स्थित बालाजी मंदिर प्रांगण में श्री दक्षिणमुखी बालाजी ट्रस्ट द्वारा सुंदरकांड के उपरांत विधिवत पूजन हवन कर दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । इस मौके पर संस्था संरक्षक संजय तिवारी व पुजारी पं० रमेश मिश्रा ने बताया कि पूर्व की भांति इस बार भी भक्तों के सहयोग से भंडारे में भक्तों को पूड़ी, सब्जी व शीतल जल समेत कोल्ड ड्रिंक का वितरण किया गया । वहीं शहीद पथ के निकट स्थित तृष्णा बिल्डर्स के अनुज सिंह व अतुल सिंह के द्वारा मंगलवार सुबह विधि विधान से बालाजी का पूजा पाठ कर प्रसाद के रूप में पूड़ी - सब्जी व कढ़ी - चावल एवं मट्ठा प्रसाद रूप में सुबह से लेकर शाम तक वितरित किया गया । कृष्णानगर स्थित सैसावीर मंदिर प्रांगण में पूर्व पार्षद व वरिष्ठ भाजपा नेता हरशरण लाल गुप्ता और समाजसेवी मिथलेश तिवारी ने विधिवत पूजा पाठ कर भव्य भंडारे का आयोजन किया । वहीं आलमबाग के गीतापल्ली वार्ड की भाजपा पार्षद ऋचा आदर्श मिश्रा ने तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया । भंडारे में भाजपा कार्यकर्ता समेत उनके सैकड़ों समर्थक तनमन और सेवाभाव से श्रमदान करते रहे । इस मौके पर संजय राय, अंकित पांडेय, शिवम राहुल व नीतू राय समेत सैकड़ों लोगो ने बालाजी की पूजा व सुन्दरकाण्ड का पाठ कर आयोजित भव्य विशाल भंडारे की शुरुवात कर प्रसाद वितरित किया । भंडारे में स्थानीय लोगों समेत हजारों राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया ।