लखनऊ :
दुकान पर देशी बम फेक दहशत फैलने वाले बमबाज गिरफ्तार,भेजे गए जेल।।
दो टूक : लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र
लोग विधायक चौराहा के पास स्थित रेडीमेड कपड़े की दुकान पर देशी बम फेक कर दहशत फैलाने वाले चार बमबाजो को पुलिस टीम ने गिफ्तार कर उनके पास से 20 अवैध देशी सुतली बम बरामद किया। पकड़े गए बमबाजो के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जेलभेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक थाना चिनहट क्षेत्र बुद्ध बिहार कालोनी निवासी मोनिस की विधायक चौराहा चिनहट के पास रेडीमेड कपड़े की दुकान है। जिनकी दुकान पर बीते 9 जून की रात दुकान पर कुछ अराजक तत्वों ने देसी बम फेक कर आस पास दहशत फैला दी थी। पीडित दुकानदार मोनिस की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमशो की तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने स्थानीय थाना क्षेत्र सतरिक रोड से समय 20.00 बजे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 अदद देशी सुतली बम बरामद किया। जिनका नाम मोनू शुक्ला उर्फ रोहित शुक्ला ,आदित्य त्रिपाठी,सुमित मौर्या,गगन सिंह उर्फ उदित नारायण है
पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग विधायक चौराहा के पास स्थित रेडीमेड कपड़े की दुकान पर कपड़े लेने के दौरान दुकानदार ने विवाद किया था उसी को सबक सिखाने के लिए हम सभी दोस्त ने मिलकर मोनिस की बन्द दुकान पर बम से हमला किया गया था। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया।