लखनऊ :
शातिर बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे चोरी की चार बाइक बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गोमती नगर पुलिस टीम ने सदिग्ध व्यक्ति, वाहन की चेकिंग के दौरान एक शातिर युवक चोरी की बाइक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा गया। जिसकी निशाना देही पर पुलिस ने तीन और चोरी की। मोटर साईकिल बरामद किया। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक थाना गोमती नगर पुलिस टीम के द्वारा बीती रात थाना क्षेत्र सदिग्ध व्यक्ति,वाहन की चेकिंग के दौरान युवक ताज मो० उर्फ ताजू पुत्र सिराज निवासी ग्राम कोला थाना जैदपुर जिला बाराबकीं उम्र करीब 22 वर्ष को नवाब पुरवा चौराहा गोमतीगनर से दिनांक 10.6.2024 समय 9.30 बजे चोरी की बाइक साथ गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशांदेही पर विभिन्न् स्थानों से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 189/2024 धारा 379/411 भादवि में चोरी गयी मोटरसाईकिल वाहन संख्या UP 32 LV1382 स्पेलन्डर प्लस, मु0अ0सं0 202/2024 धारा 379/411 भादवि0 में चोरी गयी मोटरसाइकिल बुलेट UP32GZ5540मु0अ0सं0 251/2024 धारा 379/411 भादवि में चोरी गई मोटरसाईकिल सुपर स्प्लेंडर UP32 HQ5221 एवं मु0अ0सं0- 252/2024 धारा-379/411 भादवि में चोरी गयी मोटरसाइकिल पैसन प्रो UP33AF6402 थाना गोमतीनगर लखनऊ बरामद की गयी। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।