रविवार, 23 जून 2024

लखनऊ : साइबर जालसाज ने सैनिक के खाते से पार किए हजारों रुपए।||Lucknow : Cyber ​​fraudsters siphoned off thousands of rupees from a soldier's account.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
साइबर जालसाज ने सैनिक के खाते से पार किए हजारों रुपए।।
दो टूक : लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग नेपालगंज में परिवार के साथ रहने वाले एक सैनिक से साइबर अपराधी ने बैंक डिटेल हासिल कर खाते से रुपए ट्रांसफर कर लिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने साइबर क्राईम सेल मे सूचना दी इसके बाद शनिवार को स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसारअनिल कुमार सिंह निवासी औदान राय का टोला पोस्ट गुण्डी जिला भोजपुर (आरा) बिहार हाल पता 492/ख,65 नेपाल गंज तेलीबाग पीजीआई लखनऊ में रहते है अनिल कुमार सेना में हैं वर्तमान में भटिंडा पंजाब में पोस्टेड हैं  इनका अकाउंट नं0- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 20051525510 है।
सीबीआई के कस्टमर केयर के नंबर पर फोन किया साइबर अपराधियों ने बैंक कर्मी बनकर जानकारीहासिल कर ली। इसके बाद
खाते से 22 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिया।
पीजीआई पुलिस ने सैनिक की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।