लखनऊ :
राजस्थान से अयोध्या जा रहे गदा की श्रद्धालुओं ने किया पूजा अर्चना।।
दो टूक : राजस्थान के शिवगंज सिरोही से चलकर अयोध्या जा रहे 26 फुट लंबे, 12 फुट चौड़े व 16 सौ किलो वजनी गदा शनिवार को लखनऊ पहुंचा । लखनऊ पहुंचे गदे शनिवार शाम गीतापल्ली वार्ड की भाजपा पार्षद ऋचा आदर्श मिश्रा ने अपने सैकड़ों समर्थको संग वीआईपी रोड स्थित पकरीपुल पर भव्य स्वागत करते हुए पूजा अर्चना कर प्रसाद के रूप में स्थानीय लोगों और राहगीरों को लड्डू का प्रसाद वितरित किया । इस मौके पर गीतापल्ली वार्ड की पार्षद ऋचा आदर्श मिश्रा समेत उनके समर्थक जय श्री राम के नारे लगाते रहे । रथ के पीछे चल रहे वाहन में विराजमान पंडित महंत रमेश दवे ने बताया कि श्रीश्री सनातन सेवा संस्थान, शिवगंज सिरोही, राजस्थान से आचार्य डॉ० सरस्वती देवकृष्णगौड़ के नेतृत्व में पंचधातु से निर्मित राम धनुष व गदा अयोध्या भेजा जा रहा है । 19 फुट लंबे व 31 फुट चौड़े राम धनुष का वजन 1100 किलों है । उन्होंने बताया कि विशाल अयोध्या दर्शन यात्रा बुधवार को गोपालजी मंदिर शिवगंज सिरोही राजस्थान से प्रारंभ होकर 16 जून दिन रविवार को अयोध्या पहुंचेगी ।