लखनऊ :
मंडलायुक्त ने मवैया हैवत मऊ झील का किया औचक निरीक्षण,अधिकारी गण रहे मौजूद।।
दो टूक: लखनऊ मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने मंगलवार दोपहर मवैया हैबतमऊ झील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, उपजिलाधिकारी फल्गुनी सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त ने मवैया हैबतमऊ झील के निरीक्षण के दौरान उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अच्छी पद्धति के अनुसार झीलों के जीर्णोद्धार,सौंदर्यीकरण के कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। झीलों में जमे सिल्टिंग की साफ-सफाई अच्छे से कराया जाए। उन्होंने कहा की झीलों के संपूर्ण एरिया का चिन्ह्यांकन व सीमांकन कराया जाए और अवैध अतिक्रमण मिलने पर तत्काल ध्वस्तीकरण कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान मशीनों व मेन पावर द्वारा झीलों के जीर्णोद्धार कार्य होते हुए पाया गया साथ ही मंडलायुक्त ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पाथवे , लाइटिंग, गॉर्डरूम, हार्टीकल्चर व बैठने के लिये बेंच आदि व्यवस्था अच्छे से कराया जाए साथ ही पानी के किनारे ग्रील वर्क भी कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि झीलों के आकर्षक दृष्टिगत बोटिंग सुविधा भी पूर्व में उपलब्ध कराई जाए।