लखनऊ :
बाथरूम करने गए चालक का ई रिक्शा हुआ चोरी।।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में टायलेट बूथ के बाहर ई रिक्शा खड़ा कर बाथरूम के लिए गए चालक का ई रिक्शा चोरी हो गया । ई रिक्शा चालक ने मौके से ई रिक्शा गायब देख मामले की जानकारी ई रिक्शा मालिक को दी । मौके पर पहुंचे ई रिक्शा मालिक ने चालक संग स्थानीय थाने में जाकर अज्ञात चोरो के खिलाफ लिखत सूचना दी।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार आलमबाग के मवईया में रहने वाले कौशल सिंह पुत्र सुखपाल सिंह की माने तो उनका ई रिक्शा शिवा पुत्र राम कुमार निवासी गढ़ी कनौरा चलाता है । रविवार देर रात लगभग 2 बजे चारबाग से आलमबाग की तरफ जाते वक्त उनका ड्राईवर शिवा ब्लंट स्क्वायर के निकट अपना ई रिक्शा खड़ा कर लघुशंका करने चला गया । निवृत होकर वापस आने के बाद देखा तो उनका ई रिक्शा मौके से गायब था । काफी खोजबीन के बाद ई रिक्शा न मिलता देख चालक शिवा ने मालिक कौशल सिंह को मामले की जानकारी दी । मौके पर पहुंचे ई रिक्शा मालिक संग ड्राइवर ने स्थानीय आलमबाग थाने पहुँच कर पुलिस को लिखित शिकायत दी । पीड़ित की लिखित शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आलमबाग पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुटी है ।