शुक्रवार, 7 जून 2024

लखनऊ :पुलिस मुठभेड़ मे इनामी लुटेरा का हुआ एन्काउन्टर,पैर मे लगी गोली।|Lucknow: Encounter of a wanted robber in a police encounter, he was shot in the leg.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पुलिस मुठभेड़ मे इनामी लुटेरा का हुआ एन्काउन्टर,पैर मे लगी गोली।।
◆ व्यापारी लूट कांड का है मुख्य आरोपी ,करीब दस मुकदमे दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना वजीरगंज इलाके में बीते गुरुवार देर रात पुलिस गस्त के दौरान पुलिस मुठभेड़ में 35 हजार का इनामी शातिर लुटेरा राजीव श्रीवास्तव गिरफ्तार किया गया है। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने घायल अपराधी को इलाज के लिए भर्ती कराया है बदमाश के पास अवैध असलहा एवं कारतूस एक बैग बरामद हुआ है। गिरफ्तार शातिर लुटेरे ने अपने साथियों के साथ 26 मई रात को पाण्डेय गंज ब्यापारी से साढ़े तीन लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था।
विस्तार:
डीसीपी पश्चिमी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते गुरुवार देर रात थाना वजीरगंज पुलिस एवं क्राइम ब्रांच थाना क्षेत्र मे भ्रमण शील रही इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करने के लिए घेरा बंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करना शुरु कर दिया। आतेहुए बाइक सवार दो लोगों रुकने का इशार किया लेकिन नही रुके तो उनका पीछा करना शुरु कर दिया। पुलिस को पीछा करते देख बाइक सवार भदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जबाबी कार्रवाई मे एक बदमाशघायल हो गया जिसे पकड़ लिया गया है इसका साथी भागने मे सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है। शातिर बदमाश की पहचान मूल प्रयागराज निवासी 
राजीव श्रीवास्तव के रुप मे हुई है जो मड़ियांव मे रहकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है। पूछताछ मे बताया कि 26 मई को वजीरगंज क्षेत्र मे व्यापारी से हुई साढ़ तीन लाख लूट का मुख्य आरोपी है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है ।
धक्का मारकर व्यापारी को लिया था लूट।
बताते चले-कृष्ण गोपाल वर्मा थाना वजीरगंज क्षेत्र शाहमऊ हाऊस कालोनी, कुण्डरी रकाबगंज लखनऊ मे परिवार के साथ रहते है इनकी स्वाती ट्रेडर्स स्थित नेहरू क्रास पौशाला के पीछे दुकान है। इनकी माने तो 26  की रात दस बजे दुकान बन्दकर के अपने भाई को लेकर स्कूटी से घरजा रहे थे घर के पास पहुचते ही बदमशो ने धक्का मार कर गिरा दिया था और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए थे। पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर  बदमाशो की तलाश कर रही थी। और घटना से संबधित एक बदमशो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है आज रात मुठभेड़ के दौरान लूटकांड का मुख्यारोपी राजीव श्रीवास्तव गिरफ्तार किया गया।।
डीसीपी पश्चिमी जोन की ई- बाइट।