मंगलवार, 18 जून 2024

लखनऊ : खाली पड़े ग्राउंड मे रखी प्लास्टिक पाइप में लगी आग,मचा हा-हाकार।||Lucknow : Fire broke out in a plastic pipe kept in an empty ground, causing chaos.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
खाली पड़े ग्राउंड मे रखी प्लास्टिक पाइप में लगी आग,मचा हा-हाकार।
दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया,लोगों ने ली राहत की सांस।।
दो टूक : थाना पीजीआई को क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 6 सी कान्हा नगर में एक खाली प्लाट में,जलकल विभाग द्वारा डंप किए प्लास्टिक पाइपो में मंगलवार दोपहर आग लग गई देखते- देखते आग ने पूरी पाइपों को चपेट में ले लिया ऊंची लपटें और 
काला धुंआ पूरे इलाके में फैल गया। लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
सूचना पर पहुंची पीजीआई फायर स्टेशन की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार 
वृन्दावन योजना सेक्टर 6 सी कान्हा नगर निवासी डा आरपी सिंह झलकारी बाई अस्पताल में डाक्टर हैं इनके मकान  के बगल मे प्लाट खाली पड़ा है जिसमें जलकल विभाग की प्लास्टिक पाइप डंप है । मंगलवार दोपहर  पाइपों में अचानक आग लग गई।जिससे इनके मकान की तीन मंजिल तक की बाहरी दीवारों का प्लास्टर जलकर टूट गया हैखिड़कियों के शीशे टूट गए गनीमत रही कि वह घर खाली कर बाहर निकल गए थे।
वहीं पड़ोसी सुरेश कुमार सिंह की खड़ी कार भी आग की चपेट में आकर जल गई।
सूचना पाकर PGI फायर स्टेशन की पहुंची दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सभी पाइप जल गई थीं इस दौरान कोई जनहानि नही हुई।
घटना की सूचना पाकर स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि संजीव अवस्थी भी मौके पर पहुचे प्रभावित परिवारों से मिलकर सहानुभूति जताई।