मंगलवार, 11 जून 2024

लखनऊ: पूजा घर में लगी आग घर का समान जलकरहुआ राख।||Lucknow: Fire broke out in the puja room, household goods burnt to ashes.|

शेयर करें:
लखनऊ: 
पूजा घर में लगी आग घर का समान जलकरहुआ राख।
◆दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
दो टूक : थाना पीजीआई क्षेत्र वृंदावन योजना सेक्टर 9 बी में भीषण गर्मी मे आग लग गई सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं पीजीआई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर के लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर खाक हो गया। कोई जन हानि नहीं हुई।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना के सेक्टर 9 बी में
डीएन श्रीवास्तव सपरिवार रहते हैं इनके मकान की पहली मंजिल पर स्थित पूजा घर में मंगलवार की शाम अचानक आग लग गई थी बगल के  कमरें  में पढ़ रही पौत्री जान्हवी ने धुआं उठता देख शोर मचाया। देखते देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। परिजनो ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।  मौके पर पीजीआई फायर स्टेशन से पहुंची दो गाड़ियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया आग लगने से कोई जनहानि नही हुई है लेकिन लाखों रूपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। पूजा घर मे दीपक से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।