सोमवार, 17 जून 2024

लखनऊ : जालसाज ने एटीएम कार्ड बदलकर दो के खाते से पार ||Lucknow : Fraudster changes ATM card and withdraws money from two people's accounts||

शेयर करें:
लखनऊ : 
जालसाज ने एटीएम कार्ड बदलकर दो के खाते से पार किया हजारों रुपए।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना मडियांव क्षेत्र मे रहने वाले युवक ने मोहिबुल्लापुर स्टेशन के पास बैंक एटीएम बूथ से पैसा निकालने गया था जहा जालसाज ने मदद करने के नाम पर एटीएम बदल लिया और खाते पैसा निकाल लिया। मोबाइल पर मैसे आने पर जानकारी हुई।
●वहीं सरोजनीनगर में बीते दिनों एक युवक ने जल्दी का बहाना बनाकर दूसरे व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल दिया और बाद में उसके खाते से 40 हजार रुपये की नगदी पार कर दी। मोबाइल पर मैसेज आने पर जानकारी हुई। दोनो पीडितों ने अपना एटीएम ब्लॉक करवा कर साइबर क्राईम सेल समेत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार थाना मडियांव क्षेत्र मोहिबुल्लापुर सीतापुर रोड लखनऊ निवासी शफीक अहमद ने थाने मे तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक 14.06.2024 को शाम समय लगभग 06.45 बजे मोहिबुल्लापुर स्टेशन स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया, वहां पर भीड अधिक होने के कारण कई लोग एटीएम केबिन में खड़े थे। किसी कारण वश हमारे के कार्ड से पैसे नही निकले पर पीछे खड़े लगभग 28-30 वर्षीय युवक ने बोला कि कार्ड लेस विड्राल कर लो इतना कहने के साथ ही उसने एटीएम आप्रेट करना शुरू कर दिया उस पर भी पैसे नही निकले उसने एटीएम कार्ड मशीन से निकाल वादी को दे दिया, कार्ड वापस करने के दौरान उसने वादी का कार्ड बदल दिया, और
बिलकुल उसी रंग का उसी बैंक का कार्ड दे दिया। जिसका वादी ने ध्यान नहीं दिया। इस दौरान मोबाइल पर विड्राल के मैसेज आने
लगे। तब एटीएम कार्ड को देखा तो वह हमारा एटीएम कार्ड नही है। पीडित मोबाइल ऐप से अपना कार्ड ब्लॉक किया इस दौरान उस फ्राडी ने 36,000/-रू0 निकाल लिया। इस
■ वही कानपुर के कोहरा निवासी व वर्तमान में सरोजनीनगर के अवध विहार कॉलोनी में रहने वाले राहुल सिंह का कहना है कि बीती 8 मई को सुबह करीब 10:45 बजे अमौसी एयरपोर्ट के सामने कानपुर रोड किनारे एक्सिस बैंक के एटीएम में पिन चेंज करने गया था। उसका कहना है कि उसका पिन चेंज हो गया। तभी वहाँ पहुँचे एक अज्ञात युवक ने जल्दी का बहाना बना कर एटीएम स्लॉट से उसका एटीएम कार्ड निकाल दिया। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो मौजूद युवक ने दूसरा एटीएम कार्ड एटीएम स्लॉट में लगा दिया और वहां से चुपचाप चला गया। राहुल का कहना है कि जब उसने पुनः एटीएम में पैसे निकालने की प्रक्रिया शुरू की तो एटीएम में पैसे ना होने की वजह से उसके रुपए नहीं निकले। लेकिन कुछ देर बाद ही उसके एटीएम कार्ड से 20 हजार रुपये निकलने का मोबाइल पर मैसेज आया। वह मैसेज देख ही रहा था कि उसके तुरंत बाद फिर 20 हजार रुपये निकलने का मैसेज आ गया। यह देखकर उसके होश उड़ गये और उसने आनन फानन एक्सिस बैंक के कस्टमर केयर में फोन कर अपना एटीएम ब्लॉक कराया। जब कस्टम केयर से जानकारी की तो पता चला कि अज्ञात व्यक्ति ने शॉप नंबर 13 नेहरू कंपलेक्स शांति नगर लखनऊ के एटीएम से रुपए निकाले हैं। फिलहाल पीड़ित राहुल सिंह की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर सरोजनीनगर पुलिस एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए आरोपी की तलाश कर रही है।