रविवार, 2 जून 2024

लखनऊ : पुलिस मुठभेड़ मे हिस्ट्रीशीटर हुआ गिरफ्तार,पैर में लगी गोली।।||Lucknow : History sheeter arrested in police encounter, shot in leg.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पुलिस मुठभेड़ मे हिस्ट्रीशीटर हुआ गिरफ्तार,पैर में लगी गोली।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना ठाकुरगंज इलाके के बरी बरौना के पास बीते शनिवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के रोकने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोक दिया । पुलिस जबाबी कार्रवाई मे 
 हिस्ट्रीशीट के पैर में गोली लगने से गिर पड़ा और ऑपरेशन लंगड़ा के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस गिरफ्त में आए हिस्ट्रीशीटर ने एक महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार था। गिरफ्तार बदमाश की पहचान
बबलू उर्फ कलीम के रुप मे हुई है बबलू के उपर लगभग 18 आपराधिक मुकदमे हैं दर्ज। थाना इन्दिरा नगर का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा।
विस्तार:
डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने बताया कि थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गाई महिला से छीनौती की थी अपराधी कलीम उर्फ बबलू ने जिसको ले कर पुलिस कलीम ऊर्फ बबलू की तलाश में जुटी थी।पुलिस ने रोका तो बदमाश ने भागते हुए पुलिस पर फायर कर दिया।आत्म रक्षा में अपराधी कलीम के दाहिने पैर में पुलिस की गोली लगी।मुठभेड़ में अपराधी कलीम को पुलिस ने दबोच लिया।अपराधी बबलू के दाहिने पैर में लगी गोली,3 जिंदा कारतूस,एक खोखा और एक बैरल में फसा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है।पुलिस ने अपराही कलीम के पास से असलहा भी बरामद किया है।

डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने बताया की अपराधी कलीम उर्फ बबलू इंदिरा नगर थाने का हिस्ट्री शीतर था और इसपर लगभग 18 मुकदमे लखनऊ के अलग अलग थानों में दर्ज थे।एक मुकदमा हत्या का है एक हत्या के प्रयास,और 7 मुकदमे लूट के और आर्म्स एक्ट के मुकदमे शातिर अपराधी कलीम उर्फ बबलू पर दर्ज है।अपराधी कलीम ने पुलिस पर फायर किया जिसके बाद ठाकुरगंज पुलिस ने मुठभेड़ में गिराया।अपराधी के पैर में पुलिस की गोली लगने के बाद इलाज के लिए भेजा गया है।मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई।फिलहाल अपराधी कलीम उर्फ बबलू को इलाज के लिए भेजा गया।पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।
डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार......