लखनऊ :
जेष्ठ माह के चौथे मंगल पर कल्ली पश्चिम मे विशाल भंडारे का हुआ आयोजन।
◆पूर्व पार्षद गोविंद पाण्डेय के कर कलमो से भण्डारा हुआ प्रारंभ।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के रायबरेली रोड़ कल्ली पश्चिम मे स्थित प्राचीन शीव मन्दिर पर जेष्ठ माह के चौथे मंगल पर पूजा अर्चना एवं हवन कर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जहां प्रभु बाली जी की कृपा से देर शाम तक भण्डारा चलता रहा और श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते रहे।।
लखनऊ पीजीआई क्षेत्र कल्ली पश्चिम निवासी दीक्षित परिवार हर वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी प्राचीन शिव मन्दिर मे विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना एवं हवन कर
विशाल भंडारे का आयोजन किया । इस मौके बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व पार्षद गोविंद पाण्डेय ने श्री हनुमान जी पूजा कर भण्डारे का शुभारम्भ किया भंडारे में सैकड़ो स्थानीय लोगों समेत बड़ी संख्या में राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
आयोजक दीक्षित परिवार के करुणा शंकर दीक्षित ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं दो टूक मीडिया के संरक्षक बबलू तिवारी के सानिध्य मे श्री हनुमान जी कृपा से रविशंकर,जयशंकर, दयाशंकर, प्रेमशंकर,अरुण,शिवम समेत सभी के सहयोग से यह धर्म कार्य किया जा रहा है । ।।जय बजरंग बली।।
विशेष:
दयाशंकर शास्त्री ने बताया कि ज्येष्ठ माह खासकर पवन पुत्र को समर्पित होता है क्योंकि इसी महीने राम वन गमन के दौरान भगवान राम और हनुमानजी की मुलाकात हुई थी इतना ही नहीं,इस महीने में प्यासे को पानी पिलाना चाहिए जगह-जगह पर प्याऊ लगाना चाहिए इसके अलावा इस महीने में किए गए दान-पुण्य से बड़े फल की प्राप्ति होती है
ज्येष्ठ माह के चौथे बड़ा मंगल पर हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं। मान्यता है कि इससे बजरंगबली प्रसन्न होकर भक्तों के सभी दुख-कष्ट दूर करते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। मीठा पान चढ़ाया जाता है चौथे बड़ा मंगल पर हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उन्हें मीठा पान अर्पित किया जाता है जिससे हनुमान जी प्रसन्न होकर भक्त के कष्ट हर लेते है।