लखनऊ :
निर्माणाधीन मकान में लाखों रुपए की चोरी। मुकदमा दर्ज।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के हैवत मऊ मवैया में निर्माणाधीन मकान में घुसे बेखौफ बदमाशों ने लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए सुबह मकान पर पहुंची पीड़िता को चोरी की जानकारी हुई स्थाने मे तहरीर दी पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
विस्तार:
प्राप्त सूचना के मुताबिक नंदिता भारती तिवारी निवास राजेन्द्र नगर लखनऊ में रहती है,नंदिता ने बताया कि उनका एक मकान का निर्माण प्लाट नंबर 297 ख, हैवतमऊ मवैया इब्राइमपुर वार्ड लिटल मिलेनियम स्कूल के बगल में चल रहा है रात को कुछ चोर मकान संख्या 297ख हैवत मऊ मवैया मे चोरी के इरादे से घुस गये। और मकान मे लगे तीनो मंजिलो से सभी बिजली के तारो को काट लिया। तथा स्टोर में रखे हुये 8-10 बन्डल बिजली के वायर,जो कि सभी हैवल्स कम्पनी के थे,तथा वहां कार्य कर रहे टाइल्स कारीगरो की तीन मसीने, दो कटर और 1 ग्राइन्टर चुरा ले गये।जिसकी कीमत लाखों रुपए है पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चोरो की तलाश कर कर रही है।