मंगलवार, 11 जून 2024

लखनऊ :कैण्टोमेंट जोन में सैन्य कर्मी के बन्द घर से लाखों की चोरी,परिवार गया था गॉव।||Lucknow: Lakhs of rupees stolen from a closed house of a soldier in the Cantonment Zone, the family had gone to the village.||

शेयर करें:
लखनऊ :
कैण्टोमेंट जोन में सैन्य कर्मी के बन्द घर से लाखों की चोरी,परिवार गया था गॉव।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली कैंट क्षेत्र के कमांड अस्पताल में कार्यरत एक सैन्य कर्मी के बन्द घर का ताला तोड़कर चोरो ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात और कीमती सामान चुरा ले गए। घटना के दौरान परिवार छुट्टी मनाने अपने पैतृक गांव गया था। वापस लौटने पर कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार अभिजीत कुमार कमाण्ड अस्पताल, मध्य कमान, में तैनात हैं,और कैंट इलाके के 232 एमजी रोड ,कैंट लखनऊ स्थित सरकारी आवास में रहते हैं। उन्होंने बताया कि  वह सपरिवार  01जून से  09जून तक छुट्टी पर थे और अपने गांव गए थे।  09जून  को दोपहर बाद लगभग 14.30 बजे  सपरिवार  आवास पर वापस आये, तो देखा कि सामने का दरवाजा खुला था। अंदर जाकर देखा पूरा घर अव्यवस्थित था। घर में रखे सोने-चांदी के कीमती आभूषण, व 55 इंच सोनी ब्राविया टीवी किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है कैण्ट कोतवाली पुलिस अभियोग पंजीकृत कर जांच पड़ताल कर रही है।