शुक्रवार, 28 जून 2024

लखनऊ :जानकीपुरम मे नए बस अड्डे को लेकर अधिकारियों की हुई बैठक।||Lucknow :Meeting of officials held regarding new bus stand in Jankipuram.||

शेयर करें:
लखनऊ :
जानकीपुरम मे नए बस अड्डे को लेकर अधिकारियों की हुई बैठक।
दो टूक : परिवहन निगम मुख्यालय में निदेशक मंडल की 248वी बैठक अध्यक्ष वेंकटेश्वर लू मासूम अली सरवर प्रबंध निदेशक श्रीमती प्रणता ऐश्वर्या अपार प्रबंध निदेशक के पी सिंह विशेष सचिव परिवहन दिलीप कुमार अग्रवाल वित्त नियंत्रक, राम सिंह वर्मा, मुख्य प्रधान प्रबंधक प्रशासन, मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक,अशोक कुमार सचिव निगम एवं नियोजन तथा वित्त विभाग के प्रतिनिधियों तथा मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। निर्देशक मंडल की बैठक में परिवहन निगम की विभिन्न परिसंपत्तियों एवं शासन प्रशासन के माध्यम से समय-समय पर क्रियान्वयन की जा रही योजनाओं तथा राजस्व विभाग में निगम की पर संपत्तियों के अभिलेख में अंकन एवं संबंधित वादों में प्रभावी अनुसरण हेतु सेवा निवृत उप जिलाधिकारी अथवा अपर जिलाधिकारी को संविदा अभिलेख मांदेय पर रखने पर अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके साथ-साथ सीतापुर रोड योजना जानकीपुरम लखनऊ में बस अड्डे हेतु आरक्षित भूमि का भुगतान एवं पीपीपी मॉडल पर विकसित करने का अनुमोदन भी प्रदान किया गया। अन्य महत्वपूर्ण बिंदु पर निदेशक मंडल ने अनुमोदन प्रदान किया की परिवहन निगम की बसों में व्यावसायिक व बिना बुक भर ले जाने की स्थिति में पकड़े जाने पर प्रसमन शुल्क अधुरित किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया यदि लगेज का स्वामी बस में उपस्थित होता तो टिकट के बराबर पेनल्टी वसूली जाएगी यदि स्वामी नहीं है तो टिकट की डबल पेनल्टी  जाएगी चालक  परिचालक सेl संविदा कार्मिक तीन बार से अधिक बिना बुक बाहर ले जाते पकड़े जाने पर संविदा समाप्त की जाएगी तथा नियमित कर्मचारियों को भुना बिना बुक बाहर ले जाते हुए पकड़े जाने पर निलंबित करके अनुशास्तिक कार्रवाई की जाएगी ।
क्षेत्र में प्रथम चालक टेस्ट में उत्तीर्ण पाए जाने वाले संविदा चालक अभ्यर्थियों का द्वितीय चालक टेस्ट इंस्टीट्यूट आफ ड्राइविंग एंड रिसर्च दिल्ली से कराई जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया। निदेशक मंडल द्वारा परिवहन निगम के परावर्तन दलों द्वारा किए गए प्रवर्तन कार्य पर संतोष व्यक्त किया गया ,चेक की गई बसें, वसूले गए प्रशमन  शुल्क तथा पकड़े गए बिना टिकट यात्रियों की संख्या में वृद्धि परिलक्षित हुई है। दुर्घटनाओं की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए गए। नीलlम के सामान की आरक्षितदरें   एमएसटीसी पोर्टल पर प्रदर्शित करने का अनुमोदन किया गया जिससे अधिक कंडम सामग्री को नीलाम किया जा सके।।