लखनऊ :
शरारतीतत्वो ने अम्बेडकर मूर्ति किया क्षतिग्रस्त,पुलिस ने कराई मरम्मत।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र अमोल गॉव मे महौल बिगाड़ने की नाकाम कोशिश करते हुए गॉव के बाहर लगी डॉ० अम्बेडकर की मूर्ति किसी शरारतीतत्व ने क्षतिग्रस्त कर दिया। शनिवार सुबह टहलने निकले लोग क्षतिग्रस्त मूर्ति देख पुलिस को सूचना दी। देखते- देखते अम्बेडकर मूर्ति क्षतिग्रस्त खबर पूरे गॉव मे फैल गई और लोगों की भीड़ जुट गई लोगों भारी आक्रोश फैल गया। सूचना पाकर पीजीआई इस्पेक्टर बृजेश चंद ,और चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और आक्रोशित गॉव वासियों को समझा बूझाकर शांत कराया और मूर्ति की मरम्मत कराई।।
विस्तार :
पीजीआई इस्पेक्टर बृजेश चंद तिवारी ने बताया शनिवार सुबह राम नरेश रावत ने सूचना दी कि स्थानीय थाना क्षेत्र अमोल गॉव कल्ली पश्चिम मे प्राइमरी स्कूल के पास लगी डॉ० अम्बेडकर की मूर्ति किसी अराजकतत्वों ने महौल बिगाड़ने के लिए क्षतिग्रस्त कर दिया है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए कल्ली चौकी इंचार्ज हमराह पुलिस फोर्सके साथ मौके पर पहुचकर आक्रोशित गॉव वासियों को समझा बूझाकर शांत कराते हुए गॉव के संभ्रांत लोगों की मौजूदगी मे मूर्ति कलाकार को बुलाकर मूर्ति के क्षतिग्रस्त हाथ की मरम्मत करा दी गई है।और शरारतीतत्वो की छानबीन की जा रही है।