सोमवार, 3 जून 2024

लखनऊ : मासूम बच्ची को देख पड़ोसी की नियत हुई खराब की दरिंदगी हुआ गिरफ्तार।||Lucknow: Neighbor's intentions got spoilt after seeing an innocent girl, he was arrested for committing brutality.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
मासूम बच्ची को देख पड़ोसी की नियत हुई खराब की दरिंदगी हुआ गिरफ्तार।
दो टूक: राजधानी लखनऊ थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र मे मासूम बच्ची से रेप का मामला सामने आया है घटना के दौरान मॉ बाथरुम गई तो मौका पाकर पड़ोसी मासूम के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है।
 पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ
कर गिरफ्तार कर लिया।
 विस्तार:
थाना सुशान्त गोल्फ सिटी इस्पेक्टर धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र मे रहने वाले मजदूर परिवार मासूम बच्ची से पड़ोसी युवक के द्वारा दुष्कर्म करने की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई और पीडिता के पिता की तहरीर पर 
 धारा 376AB भादवि, 5/6M पाक्सो एक्ट, 3(2) (V) SC/ST ACT मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।
हिरासत मे लिए गए आरोपी का नाम ताहिर अली निवासी ग्राम छावनी रामगढ थाना हरैया जनपद बस्ती हालपता नयी बस्ती अर्जुनगंज थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ मे किराए पर रहता है। घटना की जांचोपरांत आरोपी ताहिर अली को गिरफ्तार कर लिया गया। आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।