गुरुवार, 13 जून 2024

लखनऊ : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की लखनऊ इकाई का शपथ ग्रहण समारोह जुलाई में आयोजित होगा : सुरेश।||Lucknow : The oath taking ceremony of the Lucknow unit of All India Industry Trade Board will be held in July: Suresh.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की लखनऊ इकाई का शपथ ग्रहण समारोह जुलाई में आयोजित होगा : सुरेश।
दो टूक : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नवनियुक्त लखनऊ महानगर के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी की अध्यक्षता में आज 13/ 6 /2024 दिन बृहस्पतिवार को लखनऊ इकाई  के पदाधिकारियो की एक बैठक लालबाग में  संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मत से तय किया गया कि अति शीघ्र लखनऊ की इकाई का शपथ ग्रहण समारोह  जुलाई मे आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल जी की गरिमामई उपस्थिति रहेगी बैठक में लखनऊ में बनने वाली कमेटी में सेवा भाव के साथ समय समर्पित करने वाले व्यापारियों को ही पदाधिकारी बनाया गया है।
विस्तार:
महामंत्री अनुज गौतम ने बताया की आज की बैठक में लखनऊ महानगर के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, संगठन के संरक्षक वेद रतन श्रीवास्तव, महामंत्री राजीव कक्कड़, अनुज गौतम, दीपेश गुप्ता, हरीश मलानी, राजीव अरोड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश सिंह, महेश चंद राठौर उपाध्यक्ष मुकेश कुमार नाग, शिशिर सिंह, फुरकान कुरैशी, डॉ शाश्वत विद्याधर,विजय प्रकाश अग्रवाल, सरबजीत सिंह, किशोर कुमार शर्मा,नरेंद्र त्रिपाठी,संगठन मंत्री मो नसीम,मंत्री ललित शर्मा,प्रचार मंत्री लाल बहादुर सहित कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।