लखनऊ :
कर्नल साहब के खाते से निकल गए डेढ़ लाख रुपए,रिपोर्ट दर्ज।।
◆देहरादून में कमरा आरक्षित कराने के दौरान हुई ठगी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना पीजीआई क्षेत्र के एल्डिको उद्यान 2 में रहने वाले सेना के कर्नल से साइबर अपराधियों ने लाखों रुपए ठग लिए,कर्नल साहब देहरादून में कमरा आरक्षित कराने के लिए आन लाइन प्रयास कर रहे थे,अपने साथ ठगी होने की जानकारी होने पर साइबर सेल में शिकायत के बाद,पीजीआई थाने मे तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराया है।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक कर्नल हर्षवर्धन सिंह, 66डी एल्डिको उद्यान 2 राय बरेली रोड,पीजीआई, लखनऊ में रहते हैं।
उन्होनें बताया कि अमेरिकन एक्प्रेस क्रेडिट कार्ड से, जिंगर नाम के एप के माध्यम से देहरादून के गिरनार होटल में कमरा बुक कराने के लिए 09306608733 इस मोबाइल नंबर पर फोन किया था,जिसको होटल की अधिकृत साइट से लिया था, लेकिन बुकिंग प्रक्रिया के दौरान ही धोखाधड़ी कर खाते से एक लाख 46 हजार नौ सौ साठ रुपये ठग लिया गया,पैसे कटने का मैसेज आने पर जब ठगी का एहसास हुआ तो संबंधित नंबर पर फोन किया तो नंबर बंद हो गया।उसके बाद साइबर सेल में अभियोग दर्ज कराया,और पीजीआई थाने मे पुलिस को तहरीर दी।
पुलिस मोबाइल नंबर,अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड,के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।