सोमवार, 17 जून 2024

लखनऊ: दुष्कर्म आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल।||Lucknow: Police arrested the rape accused and sent him to jail.||

शेयर करें:
लखनऊ: 
दुष्कर्म आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल।
दो टूक: आलमबाग क्षेत्र में रहने वाली किशोरी को अपने साथ बहला फुसला कर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रविवार आलमबाग पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में विधिक कार्यवाही करते हुए जेल दिया । 
विस्तार:
आलमबाग इस्पेक्टर फूलचंद्र ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वांछित दुष्कर्म के आरोपी संदीप जायसवाल पुत्र जगदम्बा प्रसाद निवासी विजयखेडा गढीकनौरा थाना आलमबाग ने अपने साथी रोहित मौर्या के साथ मिलकर बीती एक जून की आधी रात पड़ोस में ही रहने वाली किशोरी को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया और दुष्कर्म को अंजाम दिया । स्थानीय थाने पर दर्ज मुकदमें के आधार पर आरोपी की तलाश जारी थी । रविवार को मुकदमे में वांछित आरोपी संदीप को मुखबिर खास की सूचना पर लंगड़ा फाटक के पास से गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में पाक्सो ऐक्ट की धारा की बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया गया । वहीं सह अभियुक्त व उसके साथी रोहित मौर्या की तलाश की जा रही है ।