सोमवार, 10 जून 2024

लखनऊ :उप विजेता मोहम्मद शकील ने शहर कांग्रेस की ली सदस्यता।||Lucknow: Runner-up Mohammad Shakeel took membership of the city Congress.||

शेयर करें:
लखनऊ :
उप विजेता मोहम्मद शकील ने शहर कांग्रेस की ली सदस्यता।
इससे पहले जिला इकाई मे रहे उपाध्यक्ष।
दो टूक : लखनऊ नगर निगम के खरिका वार्ड प्रथम के पूर्व पार्षद प्रत्याशी उप विजेता मोहम्मद शकील ने सोमवार को  लखनऊ महानगर शहर कांग्रेस कार्यलय पहुचकर
कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया।।
विस्तार:
समाज सेवक युवा नेता मोहमद शकील उपविजेता पार्षद प्रत्याशी खरीका वार्ड प्रथम के रहे है । असहाय मजबूर, गरीब की हरसंभव मदद कर अपनी एक मजबूत पहचान बनाने वाले मोहम्मद शकील ने नगर निगम के दौरान कांग्रेस पार्टी की सदस्यता मौखिक रुप से छोड़ दिया था। तब सज लेकर आज तक तमाम पदाधिकारी के द्वारा मोबलाइजेशन के उपरांत आज सोमवार शहर कांग्रस कार्यालय स्वयं पहुचकर पुन: कांग्रेस की सदस्यता ली जिससे समर्थकों मे खुशी की लहर दौड़ गई।
इस दौरान लखनऊ शहर अध्यक्ष डॉक्टर शहजाद आलम,अमित श्रीवास्तव त्यागी , प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव पांडे , नितिन शर्मा , लुकमान सिद्दीकी ,अयूब सिद्दीकी, अमन यादव, अजय वर्मा, आर बी सिंह, मोम्हद इरसाद, नईम भाई समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर सदस्यता ग्रहण करायी । एक साथ मिलकर  पार्टी को मजबूत करने के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने सहमति बनी।वरिष्ठ नेताओं ने उज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मुबारकबाद दी।