सोमवार, 3 जून 2024

लखनऊ : चोरी करते-करते थका चोर गया सो,आंख खुली तो सामने खड़ी थी पुलिस।||Lucknow : The thief got tired of stealing and went away,When he opened his eyes the police was standing in front of him.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
चोरी करते-करते थका चोर गया सो,
आंख खुली तो सामने खड़ी थी पुलिस।।
◆नशे में धुत होकर डाक्टर के बंद घर मे चोरी करने गया था शातिर चोर।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गाजीपुर क्षेत्र इन्दिरा नगर सेक्टर 20 में एक डॉक्टर के बंद मकान में नशे में धुत शातिर चोर ताला तोड़कर घर मे घुस गया और सामान इकट्ठा करते करते थक गया और भीषण गर्मी मे फिर एसी चलाकर सो गया। सुबह पड़ोसियों ने ताला टूटा देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस तो चोर की नींद खुली और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शातिर के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार डाक्टर सुनील पाण्डेय का इन्दिरा नगर बी ब्लाक सेक्टर 20 मे मकान है। मकान बंद रहता है। डॉक्टर सुनील इंदिरानगर सेक्टर-10 में स्थित अपने दूसरे मकान में रहते हैं सुबह पड़ोसियों ने उनका गेट खुला देख अंदर झांका तो मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। लोगों ने इसकी जानकारी सुनील को दी। सुनील के कहने पर सोसाएटी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घर के अंदर पहुंची तो अलमारियां खुली थी और सारा सामान बिखरा हुआ था। इसी बीच पुलिस की निगाह ड्राइंग रूम में सो रहे युवक पर पड़ी। उसे जगाया गया तो सकपका कर भागने लगा पुलिस ने उसे पकड़ लिया । थाने लाकर पूछताछ करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही करने मे जुट गई।
◆ गाजीपुर एसीपी विकास जायसवाल ने बताया कि डाक्टर सुनील पाण्डेय के इंदिरानगर के बी ब्लॉक में स्थित बंद मकान का ताला टूटा देख पड़ोसियों की सूचना पर पहुची पुलिस ने घर का ताला तोड़कर घर मे सो रहे शातिर चोर को पकड़ लिया पूछताछ मे अपना नाम कपिल कश्यप समद्दीपुर गांव का रहने वाला है जिसके विरुद्घ 6 केस दर्ज है।
पूछताछ मे बताया कि आधी रात को कपिल घर में घुसा था। उसने गीजर,मोटर समेत समान खोल कर जुटाया था। साथ ही एसी आदि निकालने के लिए तोड़फोड़ भी की थी। नकदी आदि उसको नहीं मिल सकी थी। आरोपी स्मैक का लती है नशे में होने की वजह से वह वहीं सो गया। कुछ देर सोने के बाद जाने की सोचा था लेकिन सुबह हो गई। तब तक पड़ोसी और पुलिसकर्मी पहुंच गए पकड़ लिया गया।
डीसीपी उत्तरी की बाईट ---