शुक्रवार, 21 जून 2024

लखनऊ : अपर निजी सचिव के घर लाखों की हुई चोरी रिपोर्ट दर्ज||Lucknow : Thieves raid the house of Additional Private Secretary and steal goods worth lakhs.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
अपर निजी सचिव के घर लाखों की हुई चोरी रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : थाना पीजीआई क्षेत्र मे रहने अपर निजी सचिव परिवार  संग धार्मिक यात्रा पर गए हुए थे इधर मकान का ताला तोड़कर बेखौफ बदमाशों ने नकदी सहित कीमती सामान चुरा ले गए,घटना की जानकारी तब हुई, जब परिवार यात्रा से वापस लौटा,पीड़ित परिवार ने पीजीआई थाने मै पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
विस्तार:
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित प्रकाश तिवारी अपर निजी सचिव उत्तर प्रदेश सचिवालय कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई लखनऊ में परिवार के साथ रहते हैं।
इनके मुताबिक 13 जून को माता वैष्णव देवी के दर्शन हेतु सपरिवार जम्मू गए थे ,19 जून की रात करीब 1 बजे वापस घर पहुंचे,
तो देखा कि ताला टूटा है ,लकडी की अलमारी खुली हुई थी, जिसमे रखे रुपये (लगभग 8000 से 10000) आठ हजार से दस हजार रुपए गायब थे। घर के आंगन के ऊपर लगे जाल पर प्लास्टिक की टीन शेड़ थी, जिसके नट बोल्ट भी खुले हुये थे।घर से दूसरे मंजिल पर जाने हेतु लगे जीने का दरवाजा भी कटा हुआ था। चोरो द्वारा पूरे घर को अस्तव्यस्त कर दिया गया। बच्चो की दो (02) गुल्लक तोड़ कर उसमें मौजूद  रुपये  चुरा ले गए। गनीमत रही कि चोर लोहे का लॉकर नहीं खोल पाए,उनका कहना था कि यह उनका पैतृक घर है,इस घटना से बच्चे और परिवार दहशत में है।
◆पीजीआई इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि चोर छत के रास्ते जाल खोलकर घुसे थे और उसी रास्ते भाग गए हैं,जांच की जा रही जल्दी खुलासा कर दिया जाएगा।