गुरुवार, 6 जून 2024

लखनऊ :वन्दे मातरम् राष्ट्रीय मंच ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रतिकिया जागरूक।||Lucknow : Vande Mataram Rashtriya Manch raised awareness about environment by planting trees.||

शेयर करें:
लखनऊ :
वन्दे मातरम् राष्ट्रीय मंच ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रतिकिया जागरूक।।
दो टूक : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वन्दे मातरम् राष्ट्रीय मंच ने बुधवार बेल, अर्जुन, नीम, बरगद, पीपल समेत मनोकामिनी के पौधे लगाकर जनमानस को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया । इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक प्रशांत दीक्षित व संगठन के संस्थापक सदस्य विजय त्रिपाठी, संजीव गिरि और एमपी दीक्षित ने कहा है कि संगठन का जो भी सदस्य सर्वाधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण करता रहेगा उस सदस्य को संगठन के स्थापना दिवस 17 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा । पौधा रोपण अभियान की शुरुवात रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल से हुई । इस मौके पर संगठन के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली । कार्यक्रम में वन्दे मातरम् राष्ट्रीय मंच के संरक्षक जेपी बाजपेई, वीरेंद्र उपाध्याय, संस्थापक सदस्य विजय त्रिपाठी, एमपी दीक्षित, संजीव गिरि,  संयोजक प्रशांत दीक्षित, वरिष्ठ सदस्य राम किशोर मिश्र, रमेश शर्मा, राहुल त्रिपाठी, धर्मेन्द्र अवस्थी, विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक मैकूलाल सेन, वरिष्ठ शिक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।