शुक्रवार, 21 जून 2024

लखनऊ : चलती कार अचानक पलटी,बुजुर्ग दंपत्ति घायल,लगा रहा जाम,सूचना के बाद भी नहीं आई पुलिस।।||Lucknow : A vehicle suddenly overturned, an elderly couple got injured, traffic jam continued, police did not come even after being informed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
चलती कार अचानक पलटी,बुजुर्ग दंपत्ति घायल,लगा रहा जाम,सूचना के बाद भी नहीं आई पुलिस।।
कैंट इलाके के मैंगो फॉर्म के पास, राय बरेली रोड की घटना।।
दो टूक : लखनऊ के कैंट कोतवाली क्षेत्र के मैंगो फॉर्म, के पास राय बरेली रोड पर शुक्रवार दोपहर बाद एक कार, साथ चल रही कार से बचने में अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई।
कार चला रहे बुजुर्ग और उनकी पत्नी कार में फंस गए,सड़क पर कार पलटने से जाम लग गया,लोग वीडिओ बनाते रहे,कोई मदद को आगे नहीं आया, पुलिस भी सूचना के बाद भी नहीं पहुंची,तभी पत्नी के साथ अपने गांव जा रहे मुख्यालय में तैनात हेड कांस्टेबल ने,एक स्थानीय रिपोर्टर की मदद से कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला, और उन्हें ओपी चौधरी अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है।
विस्तार
मिली जानकारी के मुताबिक,अनिल सिंह ,रेखा सिंह निवासी सेक्टर 2 ,वृन्दावन योजना, पीजीआई लखनऊ,
(ओ पी चौधरी डेंटल कालेज के पीछे)
शुक्रवार दोपहर बाद कैण्ट क्षेत्र मे स्थित सेण्ट जोसेफ स्कूल से वृन्दावन योजना स्थित अपने घर ,अपनी कार से लौट रहे थे।
दुर्गेश सिंह चौहान निवासी तेलीबाग पीजीआई भी लालकुर्ती के तरफ से तेलीबाग अपनी कार,यूपी 32 के टी 0 3216 से घर लौट रहे थे।
दोनो कार समान्तर चल रही थी। अचानक अनिल सिंह की कार ,यूपी 32 के टी 0 3216 से टकरा कर बीच सड़क पर पलट गई। और चारो पहिया ऊपर हो गए, जिसमे पति पत्नी फंस गए।
इसी दौरान सड़क पर लम्बा जाम लग गया। लोग राहत बचाव करने बजाय वीडियो बनने मे जुट गए। इसी बीच भीड़ को चीरते हुए पुलिस मुख्यालय मे तैनात हेड कांस्टेबल 
मोहित सिंह चौहान ने,रिपोर्टर दया शंकर शास्त्री  की सहायता से राहत बचाव शुरु किया, कार का शीशा तोड़कर पहले बुजुर्ग महिला को बाहर निकाला, उसके बाद बुजुर्ग चालक को बाहर निकाला।
और उनके घर के नजदीक के ओ पी चौधरी अस्पताल पहुंचाया। लोग पुलिस को सूचना देने के लिए 112 पर काल करते रहे, लेकिन नंबर नहीं मिला। इसके बाद कैण्ट थाने के सीयूजी पर काल किया गया,लेकिन पुलिस मौके पर नही पहुची।। फिलहाल घायल बुजुर्ग के परिजन अस्पताल पहुच गए थे।