लखनऊ :
दुकान जा रही युवती से युवकों ने की छेड़छाड़,केस दर्ज।।
पीडिता के भाई ने जताया विरोध करने पर की मारपीट।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग खरिका स्थित खान मार्केट के पास रहने वाली एक युवती शाम को समान लेने दुकान जा रही थी तभी पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों ने घर में खींच कर छेड़छाड़ की शोर मचाने पर पहुंचे युवती के भाई ने विरोध किया तो उसकी मारपीट कर दी।
पीडिता की लिखित शिकायत पर पीजीआई पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी।
विस्तार :
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवती खान मार्केट के पास खान कालोनी, तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ में अपने माता पिता भाई के साथ रहती है।
पीड़िता का आरोप है कि शनिवार शाम करीब 07.00 बजे दुकान पर समान लेने जा रही थी तभी पड़ोस में रहने वाली हर्ष नाम के युवक की मां ने फ्रिज से पानी निकाल कर लाने को कहा जब वह घर में अन्दर चली गयी तथा पानी फ्रिज से निकाल कर बोतल लेकर जैसे ही चली तभी वहां मौजूद हर्ष ने हाथ पकड़ कर घसीट लिया तथा उसके साथी सलीम और सोनू ने पीछे से छेड़छाड़ शुरू कर दी।मदद के लिए आवाज लगाने पर उसका भाई दौड़ कर आया तो उससे मारपीट करने लगे।
◆इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।