लखनऊ:
देसी बम बनाते वक्त हुआ विस्फोटक युवक घायल,साथी फरार।
◆विस्फोट से गूंजा इलाका,पुलिस ने घयाल को पहुचा हास्पिटल,दूसरे की तलाश।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में गुरुवार को एक पार्क बम बनाते समय भीषण विस्फोट हो गया जिसमें एक युवक बुरी तरह घायल हो गया वहीं उसका भाग निकला पार्क मे विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई और इलाके मे दहशत फैल गई। मौके पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है फरार दूसरे युवक की तलाश मे जुट गई है।
विस्तार:
पार्क मे विस्फोट,लोगों मे आक्रोश।
मिली सूचना के मुताबिक थाना इन्दिरा नगर क्षेत्र अरविंदो पुलिस चौकी क्षेत्र वैशाली पार्क मे दो युवकों के द्वारा देशी बम बनाते अचानक भीषण विस्फोट हो गया और बम बना रहे एक युवक के पैर में गंभीर रुप से जख्मी हो गया बुरी तरह घायल युवक चिल्लाने लगा तो वहीं उसका साथी वहां से भाग निकला। बम की आवाज से आस - पास दहशत फैल गई। और देखते देखते पार्क मे भीड़ जुट गई । बम फटने की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
◆डीसीपी उत्तरी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना इन्दिरा क्षेत्र वैशाली पार्क मे गुरुवार को पार्क में दो युवक के द्वारा फटाका बनाते समय धमाका हो गया था एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसका नाम दिब्यांश है औरतकरोही का रहने वाला है उससे उसके साथी की तलाश की जा रही जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डीसीपी उत्तरी की बाईट--