लखनऊ :
किसान पथ पर हुआ भीषण हादसा टैम्पो चालक की मौत,तीन सवारी घायल।।
दो टूक : लखनऊ के थाना सरोजनीनगर इलाके में रविवार शाम तेज रफ्तार कार ने एक टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी और हादसे में टेंपो पलटने से उसके चालक की मौत हो गई। जबकि उस पर सवार तीन सवारियां घायल हो गई। पुलिस ने टेंपो चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना बंथरा के बनी निवासी पप्पू उर्फ राजा कश्यप का बेटा श्याम बाबू कश्यप (30) रविवार शाम करीब 7 बजे अपनी टेंपो में सवारी लेकर कानपुर रोड पर जाने के लिए किसान पथ से नीचे उतर रहा था। सरोजनी नगर में दरोगा खेड़ा स्थित किसान पथ ओवर ब्रिज के पास किसान पथ से नीचे उतरने के दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित सेंट्रो कार ने पीछे से टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से टेंपो सड़क किनारे करीब 4 फीट नीचे खाई में जा पलटी। जिससे टेंपो चालक श्यामबाबू सहित उस पर सवार तीन अन्य सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस की मदद से टेंपो चालक श्याम बाबू को सरोजनीनगर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर टेंपो सवार तीनों यात्रियों का पास के निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। वहीं घटना के बाद अपनी कार लेकर भाग रहे कार चालक मोहनलालगंज के मरुई निवासी अखिलेश कुमार यादव को पुलिस ने बंथरा इलाके से पकड़ लिया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।