लखनऊ :
बड़े मंगल के अवसर पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन।
दो टूक : लखनऊ के रायबरेली रोड़ बजरंग साउथ सिटी स्थित कार्यालय हिन्दू आर्मी के द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया गया इस मौके पर सहर के जाने माने विधायक श्री राजेश्वर सिंह टीम राजेश्वर , राज्य सूचना आयुक्त श्री स्वतंत्र प्रकाश जी ने भंडारा का महत्व बताए ,भाजपा के महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री आनंद दिवेदी जी का अभिनंदन हुआ , पूर्व एमएलसी श्री अरविंद त्रिपाठी जी ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया हिन्दू आर्मी के सदस्यों अभिनंदन किया सहर की मेयर श्रीमती सुषमा खड़कवाल जी का अभिनंदन हुआ भाजपा के मंडल अध्यक्ष श्री विनोद मौर्य जी का अभिनंदन हुआ भाजपा नेता कमलेश मौर्य भाजपा नेता नागेंद्र सिंह मौजूद रहे और इस मौके पर हिन्दू आर्मी के पदाधिकारी संस्थापक सुनील त्रिपाठी श्री रणधीर सिंह श्री संजय सिंह पार्षद श्रीमती द्रोपदी रावत का अभिनंदन हुआ और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
मीडिया को बजरंग बली के भंडारे का महत्व बताते हुए हिन्दू आर्मी चीफ ने फिर से अपनी मांग को दोहराते हुए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से कहा कि इमामाबाड़ा हमारा मत्स्य हिन्दू भवन है और रूमी दरवाजा श्रीराम द्वार इसे हिन्दू को सौंपा जाए ये हिंदुओ का संपत्ति है
इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन चलाने की बात कही ।
हिन्दू आर्मी चीफ ने कई ऐसे प्रमाण दिए जिससे ये साबित होता है की रूमी दरवाजा नही श्री राम द्वार है और इमामबाड़ा नही हिन्दू मत्स्य भवन है ।
हिन्दू आर्मी के इस भंडारे में न्यू सैनिक नगर बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शरद तिवारी ने सहभागिता दी इस मौके पर इनकी पूरी टीम ने भंडारे में सहभागिता दी ।