लखनऊ :
शमशान घाट की जर्जर छत से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा : सतबीर सिंह राजू।
◆वीआईपी रोड़ शमशान नहरिया का मामला।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र वीआईपी रोड़ शमशान की जर्जर छत को लेकर चिंता जाहिर करते हुए सतबीर सिंह राजू (पूर्व सह मीडिया प्रभारी अवध क्षेत्र भाजपा) के नेत्रत्व में क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने महापौर सुषमा खर्कवाल जी को ज्ञापन दिया।
विस्तार:
श्री राजू ने बताया कि वीआईपी रोड स्थित शमशान घाट की छत जर्जर होने की वजह से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।
छत जर्जर हो चुकी है, बरसात नजदीक आ रही है वह घाट की छत कभी भी गिर सकती है जिससे की जान-माल की हानि हो सकती है।
उसको तत्काल बनवाया जाए साथ ही नीचे सीढियाँ छतीग्रस्त हो गई है उसका मरम्मत कराई जाए। शमशान घाट के बगल में जो हाल है वहां पर पंखे लगाये जाएं। पानी की किल्लत को देखते हुए पुराना वाटर कूलर ठीक करवाया जाए तथा एक नया वाटर कूलर लगवाया जाए। साथ में मेन गेट के जो पीछे वाला गेट है उसको बन्द करवाया जाए तथा एक चौकीदार की व्यवस्था भी करवाई जाए। महापौर ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान होगा।
ज्ञापन में मुख्य रूप से रमेश बेरी(अध्यक्ष सनातन धर्म मंदिर चंदर नगर),मनमोहन सिंह(अध्यक्ष चंदर नगर गुरुद्वारा),हरीश कोहली,दीपक बेरी आदि मौजूद रहे।
लखनऊ नगर निगम के महापौर को ज्ञापन देते हुए ।