मंगलवार, 11 जून 2024

लखनऊ:महिला की मौत के बाद जागे जिम्मेदार, मेनहोल किया बंद।||Lucknow:After the woman's death, the authorities woke up and closed the manhole.||

शेयर करें:
लखनऊ:
महिला की मौत के बाद जागे जिम्मेदार, मेनहोल किया बंद।
◆दो दिन पूर्व हादसे में हुई थी महिला की मौत, बेटा गंभीर रूप से हुआ था घायल।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र के पकरी पुल से बंगला बाजार जाने वाले मार्ग पर कुछ माह पहले पड़ी सीवर लाइन के मेनहोल पर बेतरतीब तरीके से रखे गए ढक्कन से टकरा कर महिला की मौत के बाद जल व नगर निगम की घोर लापरवाही के बाद जागे जिम्मेदारों ने मंगलवार तड़के अपनी लापरवाही को छिपाने के लिए मेनहोल के ढक्कन के चारों तरफ सीमेंट का मजबूत कंक्रीट मसाला लगा कर अपनी खामियों पर लीपापोती कर लिया 
विस्तार:
बताते चले कि- लोक बंधु हास्पिटल मे 
डियुटी करने वाली 50 वर्षीय महिला किरन शर्मा  बीते रविवार अपने बेटे संग डियूटी कर के बाइक से घर जा रही महिला की एलडीए सेक्टर आई में मेनहोल के ढक्कन से टकरा कर अनियंत्रित हुई बाइक से गिर कर मौत हो गई थी जबकि बेटे का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है । घायल मां बेटों को राहगीरों ने इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भिजवाया जहां दोनो की नाजुक हालत देख चिकित्सकों ने इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया था । ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हादसे में शिकार महिला की मौत हो गई थी । हादसे से उजागर हुई जल व नगर निगम की घोर लापरवाही के बाद जागे जिम्मेदारों ने मंगलवार तड़के अपनी लापरवाही को छिपाने के लिए मेनहोल के ढक्कन के चारों तरफ सीमेंट का मजबूत कंक्रीट मसाला लगा कर अपनी खामियों पर लीपापोती कर लिया । 
 दो तीन दिन पूर्व लोकबंधु अस्पताल में कुक के पद पर कार्य करने वाली 55 वर्षीय अधेड़ महिला किरन शर्मा पत्नी विष्णु लाल शर्मा रविवार देर शाम अस्पताल से ड्यूटी खत्म कर बेटे विश्वास के संग बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रही थी कि पकरी पुल निकट एक मेनहोल के ढक्कन से टकराने से अनियंत्रित हुई बाइक से मां और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए थे । इलाज के दौरान अधेड़ महिला ने ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया ।