शनिवार, 1 जून 2024

लखनऊ :घर से स्कूल जाने की बात कह कर निकली इंटर की छात्रा हुई लापता।||Lucknow:An intermediate student who left home saying she was going to school has gone missing.||

शेयर करें:
लखनऊ :
घर से स्कूल जाने की बात कह कर निकली इंटर की छात्रा हुई लापता।।
दो टूक: लखनऊ के आलमबाग के बड़ा बरहा ने रहने वाली किशोरी घर से स्कूल जाने की बात कह कर निकली और लौट कर नही आई । काफी खोजबीन के बाद बेटी का सुराग न मिलता देख पीड़ित पिता ने स्थानीय आलमबाग थाने में लिखत शिकायत दी । पीड़ित पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी है । 
विस्तार:
कोतवाली आलमबाग क्षेत्र के छोटा बरहा में रहने वाले होमगार्ड विभाग में कार्यरत शिवकुमार तिवारी पुत्र रामसागर तिवारी की माने तो बीते गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे इंटरमिडिएट में पढ़ने वाली उनकी 16 वर्षीय बेटी शिवांशी तिवारी घर से स्कूल जाने की बात कह कर निकली और देर शाम तक लौट कर घर वापस नही आई । काफी खोजबीन के बाद कोई जानकारी न मिलने पर किशोरी के पिता ने स्थानीय थाना आलमबाग में लिखित शिकायत दी । 

इंस्पेक्टर आलमबाग एसएस महादेवन ने बताया कि लापता किशोरी के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी है ।