लखनऊ :
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मजदूर की मौत,दूसरा गंभीर।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के हैवत मऊ मवैया राय बरेली रोड पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने शनिवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे एक बाइक पर सवार दो युवकों को टक्कर मार दी टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बस चालक बस लेकर भाग निकला जुटी भीड़ ने,पुलिस की मदद से घायलों को तत्काल एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया,जहां पर एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक, हैवत मऊ मवैया निवासी भोला शंकर, और,दीपक कुमार 28 निवासी विहार, पी ओ पी का काम करते हैं,वह दोनों
बाइक से घर लौट रहे थे,अभी वह हैवत मऊ मवैया के पास पहुंचे थे कि, राय बरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक उछल कर दूर जा गिरे, दोनों को सिर में गंभीर चोट आई।
जिसमें दीपक कुमार 28 की मौत हो गई।
भोला शंकर 35,वेंटीलेटर पर है, हालत बड़ी गंभीर है।
मृतक दीपक (28) बिहार का रहने वाला है, यहाँ हैबतमऊ मवैया में किराए पर रहता था, और पीओ पी का काम करता था।
इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि,एक युवक दीपक की मौत हो गई है,उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।दूसरा गंभीर है, सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बस और चालक की तलाश की जा रही है।