सोमवार, 10 जून 2024

लखनऊ :दबंगों ने ऑटो ड्राइवर को जमकर पीटा: रंगदारी मांगने का आरोप।||Lucknow:Bullies beat up an auto driver: accused of demanding extortion.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दबंगों ने ऑटो ड्राइवर को जमकर पीटा: रंगदारी मांगने का आरोप।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र बाराबिरवा नहर चौराहे पर दो दिन पूर्व बेखौफ दबंगों ने रंगदारी न देने पर आटो रिक्शा चालक की जान से मारने की धमकी देते हुए जमकर पीटा और मौके से फरार हो गए । पीड़ित ने मामले की शिकायत कृष्णा नगर थाने में की है।
विस्तार:
थाना कैण्ट क्षेत्र ट्राफिक लाइन सदर निवासी पेशे से ऑटो रिक्शा चालक प्रदीप कुमार पुत्र रामविलास की माने तो वह अवधनगर से तेलीबाग के मध्य आटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है । प्रदीप का आरोप है कि बीती 6 जून को वह बाराबिरवा नहर चौराहे पर अपनी आटो पर बैठा सवारियों का इंतजार कर रहा था । उसी दौरान धरम व सर्वेश नामक दो दबंग युवकों हफ्ता मांगने आ गए । हप्त्ता देने से इंकार करने पर दबंग उसे जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज करते हुए जमकर पीटा और मौके से फरार हो गए । पीड़ित ऑटो चालक ने घटना की शिकायत स्थानीय कृष्णानगर थाने में दी ।
 कृष्णानगर के इस्पेक्टर पी के सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।