लखनऊ :
विपरीत दिशा से आ रही कार सेना के ट्रक से भिड़ी कोई हताहत नहीं।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग राय बरेली रोड पर, डिफेंस कॉलोनी के पुराने दादा बिरियानी मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार,तेलीबाग बाजार की तरफ से आ रहे सेना के ट्रक में टक्कर मार कर डिवाइडर से टकरा गई,दुर्घटना के बाद कार सवार लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया,सूचना पर पहुंची पीजीआई कोतवाली पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई,जहां दोनों ने समझौता कर लिया।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक,अशोक सिंह सेक्टर 12 सी/508 रत्न गैलेक्सी वृदावन योजना पीजीआई ,लखनऊ में रहते हैं।वह अपनी कार यूपी32एल जे 6751विटारा ब्रेजा से कैंट की तरफ से विपरीत दिशा से आ रहे थे, लोगों का कहना था कि,विपरीत दिशा से होने के बावजूद उनकी रफ्तार तेज थी,तभी अपनी साइड में आ रहे सेना के ट्रक में टक्कर मार कर डिवाइडर से भिड़ गई थी।
इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों को कोतवाली लाया गया था, जहां उन्होंने आपस में समझौता कर लिए,दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।