लखनऊ :
सीएम योगी का धूमधाम से मनाया जन्मदिन।।
◆सनातन गोरखा कल्याण समिति ने मनाया जन्मदिन।
दो टूक :उत्तर प्रदेश सनातन गोरखा कल्याण समिति ने बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे ने उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री गुरुगोरक्षनाथ के पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर केक, फल व स्वल्पाहार वितरण किया । इस मौके पर सनातन गोरखा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष गौरव सिंह की मौजूदगी में लखनऊ के छावनी परिषद वृद्धाश्रम में जाकर वृद्ध माताओं, पुरुषों व स्टॉफ के लोगों के बीच केक काट कर सेब, केला, आम, लीची समेत समोसा, बिस्कुट, दालमोठ आदि का वितरण किया । इस मौके पर वृद्धाश्रम के बृद्धों ने योगी आदित्यनाथ के चित्र को केक खिला कर खुशी का इजहार किया । गौरव सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश नई ऊंचाइयों को छू रहा है । गोरखा समाज भगवान से उनके स्वास्थ और लंबी उम्र की कामना और प्रार्थना करता है । आयोजन में राजेश कुमार, शानू मल्ल, गोलू कौशल, संजीत कुमार, गौरव सिंह, सनी अरोड़ा, सुमन जायसवाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।