गुरुवार, 6 जून 2024

लखनऊ :आम के बाग मे मॉ बेटे का मिला शवइलाके मे फैली सनसनी।||Lucknow:Dead bodies of mother and son found in a mango orchardSensation spread in the area.||

शेयर करें:
लखनऊ :
आम के बाग मे मॉ बेटे का मिला शव
इलाके मे फैली सनसनी।
आम के पेड़ के नीचे बेटे का पड़ा था शव पेड़ से लटक रहा था मॉ का शव।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बंथरा के भौकापुर गांव मे बुधवार को आम के बाग मे मॉ और बेटे का शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई देखते-देखते आस पास के गॉव के लोगों की भीड़ जुट गई। दोनो शव की पहचान मॉ बेटे के रुप मे हुई । सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पूछताछ की तो पता चला बेटे की मौत के सदमे मे मॉ ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली होगी  पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।फिलहाल पुलिस सभी पहलुओ पर छानबीन कर रही है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार बन्थरा क्षेत्र के भौकापुर गॉ निवासी गिरजा शंकर शुक्ला की गांव के पास ही आम की बाग है बुधवार दोपहर गिरजा शंकर का भाई राजेश शुक्ला बाग की तरफ पहुंचा तो आम के पेड़ के नीचे एक 12 वर्षीय किशोर मृत अवस्था में पड़ा मिला। उसके गले में कसाव के निशान थे। जबकि उसके ठीक ऊपर एक 33 वर्षीय महिला का शव पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। यह दृश्य देखकर राजेश के होश उड़ गए और उन्होंने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी और देखते देखते लोगों की भारी भीड़ जुट गई। 
जहां पता चला कि मृतक किशोर पास के ही गांव लाऊ खेड़ा के रहने वाले मनोज यादव का बेटा निर्देश है, जो पास के ही गांव बेंती स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 7 का छात्र था पेड़ के सहारे फांसी के फंदे से लटक रही महिला की पहचान मनोज की पत्नी अनीता है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची बंथरा पुलिस ने मौके की छानबीन करने के साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुलाया। जहां पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। और  पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इकलौते बेटे निर्देश को मृतक देख मॉ ने लगा ली फांसी।
बंथरा इस्पेक्टर हेमंत राघव के मुताबिक थाना क्षेत्र लाऊखेड़ा निवासी मनोज यादव प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करते है अपनी पत्नी अनीता और इकलौते बेटे निर्देश के अलावा दो बेटी संध्या 14 व आराध्या 4 के साथ रहते है
पुलिस छानबीन मे पता चला कि मनोज रात की ड्यूटी कर के वापस आए और घर पर सो रहा था बुधवार दोपहर जानवर चरा कर वापस लौटा निर्देश अपनी मां से घर से कुछ दूर स्थित पानी की टंकी में नहाने जाने की जिद करने लगा। लेकिन उसकी मां अनीता ने उसे वहां जाने से मना कर रही थी और नही माना और इसके बावजूद बेटा निर्देश दुपट्टा लेकर नहाने चला गया।
खीचा टुपट्टा कस गया गला कलेजे के टुकड़े की हो गई मौत।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रथम दृष्टया मना करने पर न मानने से नाराज अनीता टंकी के पास पहुंची और गुस्से में उसने लाल निर्देश के गले मे लपेटे दुपट्टा छीना जिससे उसका गला कस गया और निर्देश की वहीं पर मौत हो गई। अपने बेटे की मौत से सदमें में आई मॉ अनीता ने भी बाद में वहीं पर आम के पेड़ से उसी दुपट्टे के सहारे लटक कर अपनी जान दे दी। फिलहाल पुलिस अन्य पहलुओं
 बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है विधिक कार्यवाही करते हुएमॉ बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया है रिपोर्ट आने पर दोनों की मौत का सही कारण पता चल सकेगा। तभी कोई सटी टिप्पणी करना
उचित होगा।