शनिवार, 22 जून 2024

लखनऊ :रिटायर रेलवे कर्मी का कमरे में मिला शव।।||Lucknow:Dead body of a retired railway employee found in a room.||

शेयर करें:
लखनऊ :
रिटायर रेलवे कर्मी का कमरे में मिला शव।।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र के सेक्टर - जी में रहने वाले बुजुर्ग का शव शुक्रवार को उनके घर में मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला । सूचना पाकर मौके पहुंची स्थानीय पुलिस ने बुजुर्ग को मरणासन्न हालत में देख इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल भेज दिया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची कृष्णानगर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार:
आशियाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - जी में अकेले ही रहने वाले व रेलवे से स्टॉप वेरिफिकेशन अफसर के पद से सेवानिवृत 71 वर्षीय पी सेन गुप्ता की पत्नी बीना सिंह फ्रांस में नौकरी करने वाले अपने बेटे के पास फ्रांस में रहती है । पी सेन गुप्ता ने घरेलू कार्य के लिए एक मेट रखा हुआ था । मृतक के भाई नील सेन गुप्ता ने बताया कि गुरुवार शाम उनके भाई पी सेन गुप्ता के मकान में जब घर में काम करने वाली मेट पहुंची तो उनका भाई मरणासन्न हालत में कमरे में पड़े हुए थे । पी सेन गुप्ता को मरणासन्न हालत में देख मेट ने मामले की जानकारी उनकी पत्नी बिना सिंह को देकर इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया । अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची कृष्णानगर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । फिलहाल घर वालों ने कोई आरोप नहीं लगाया है ।