सोमवार, 17 जून 2024

लखनऊ :बेखौफ चोरो ने बंद मकान का ताला तोड़ उड़ाया लाखों के जेवरात व नगदी।।||Lucknow:Fearless thieves broke the lock of a closed house and stole jewellery and cash worth lakhs.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बेखौफ चोरो ने बंद मकान का ताला तोड़ उड़ाया लाखों के जेवरात व नगदी।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए कीमत के जेवरात समेत नकदी  व कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। चोरी की जानकारी होने पर मकान स्वामी ने स्थानीय थाने में लिखित तहरीर देते हुए शिकायत दर्ज कराई।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना कृष्णा नगर  क्षेत्र विशेश्वर नगर आलमबाग में अपने परिवार संग रहने वाले राजेन्द्र चौबे की माने तो बीती 6 जून को वह अपने पूरे परिवार संग बाहर गए हुए थे । 12 जून को घर लौटे पीड़ित ने मेन गेट का ताला खोलकर अन्दर देखा तो घर के अन्दर के सभी दरवाजो के ताले टूटे हुए थे, पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा था । आलमारी के ताले टूटे मिले जिसमें रखे घर के कीमती जेवरात समेत करीब 50 हजार रुपये नगद अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे । चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को देकर स्थानीय कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दी। पीड़ित की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कृष्णानगर पुलिस चोरो की तलाश में जुटी है ।