बुधवार, 5 जून 2024

लखनऊ :चार शातिर चोर गिरफ्तार,लाखो के जेवरात एंव नगदी बरामद।||Lucknow:Four clever thieves arrested, jewellery and cash worth lakhs recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
चार शातिर चोर गिरफ्तार,लाखो के जेवरात एंव नगदी बरामद।
दो टूक : लखनऊ के थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम ने थाने मे दर्ज चोरी मामले मे चार शातिर चोरों को हिरासत मे लेकर उनके कब्जे से चोरी लाखो के जेवरात एंव नगदी बरामद करते हुए खुलासा किया ।
विस्तार
डीसीपी पश्चिमी जोन दुर्गेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना ठाकुरगंज क्षेत्र कृष्णावती कॉलोनी फरीदीपुर मे रहने वाले अब्दुल तौहिद के घर मे अज्ञात चोरो ने उनके घर से लाखो रुपये के जेवरात व नगदी रुपये चोरी कर ले गए थे। अब्दुल्ल की तहरीर के अनुसार थाना ठाकुरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर। गठित पुलिस टीमे घटना के आस पास लगे  करीब 200 सीसीटीवी फूटेज खंगाला गया तथा सर्विलांस टीम की मदद लेते हुए सूचना के 24 घंटे के अंदर ही सरगना समेत पूरे गिरोह को लाखो के जेवरात व नगदी समेत पकड लिया गया। उपरोक्त मुकदमे मे गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा-411 IPC की बढोत्तरी की गयी।
पकड़े गए शातिर का नाम श्याम तिवारी,आशीष गौतम,मो०इकबाल, अनूप सैनी सभी फरीदीपुर ठाकुरगंज लखनऊ के रहने वाले शातिर चोर है। जिनके पास से
 करीब 10 लाख का माल बरामद किया गया है। उक्त घटना का खुलासा करने मे लगे पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त (प०) ने 10 हजार रुपये का ईनाम से पुरस्कृत किया है।
गिरफ्तार शातिर चारो के विरुद्व आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।