मंगलवार, 18 जून 2024

लखनऊ :अवैध वसूली मामले में चार ट्रैफिक पुलिस कर्मी हुए निलम्बित,केस दर्ज करने का आदेश।।Lucknow:Four traffic police personnel suspended in illegal extortion case, order to register case.||

शेयर करें:
लखनऊ :
अवैध वसूली मामले में चार ट्रैफिक पुलिस कर्मी हुए निलम्बित,केस दर्ज करने का आदेश।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना विभूतिखण्ड क्षेत्र कमता तिराहा के आस पास यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा कतिपय वाहनों बसों आदि को अनावश्यक रूप से रोककर उनसे अवैध वसूली करने मामले सामने आने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए जॉचोपरांत आरोपी पुलिस कर्मियों के विरुद्घ विभागीय कर्यवाही करते हुए निलम्बित कर दिया।
विस्तार:
राजधानी लखनऊ के थाना विभूतिखण्ड क्षेत्र मे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के द्वारा अवैध वसूली  का मामला सामने आने पर और बस चालकों द्वारा शिकायत करने पर संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, लखनऊ द्वारा इसकी गोपनीय जाँच करायी गयी। आरोप प्रथम दृष्टया सत्य पाये जाने पर यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक उमेश सिंह, आरक्षी शुभम कुमार, आरक्षी विवेक विशाल दुबे व आरक्षी सचिन कुमार के विरुद्ध निलम्बन की कार्यवाही के आदेश देते हुए थाना विभूतिखण्ड पर इन चारों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराने के भी आदेश दिये गये हैं। इनके द्वारा प्रमुख रूप से बाह्य राज्यों की बसों को देर रात्रि रोककर चालान का भय दिखाकर वसूली की जा रही थी। शिकायतकर्ता द्वारा पर्याप्त ऑडियो व वीडियो साक्ष्य भी उपलब्ध कराये गये थे।