लखनऊ
जरूरतमंद बच्चों में किया निःशुल्क पौष्टिक भोजन वितरण।
◆इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी द्वारा संचालित ब्रज की रसोई ने किया वितरण।
दो टूक : इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी द्वारा संचालित ब्रज की रसोई द्वारा असहाय व जरूरतमंद निर्धन बच्चों को निशुल्क पोष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के क्रम में रविवार पौष्टिक भोजन का वितरण किया गया । संस्था के संस्थापक सदस्य विपिन शर्मा ने बताया कि कुछ स्वयंसेवकों की मदद से जरूरतमंद निर्धन और असहाय बच्चों और बृद्धो को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हमारी संस्था वर्षों से प्रयासरत है । इसी क्रम में रविवार इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी संस्था के सदस्य निलय शुक्ला की जीवनसंगिनी अनुराधा शुक्ला के जन्मदिवस के अवसर पर बच्चों के साथ केक काट कर पूड़ी सब्जी शर्वत, पानी का वितरण कराया । कार्यक्रम में आचार्य चन्द्र भूषण तिवारी, पंकज राय, देवांश रस्तोगी, संजय श्रीवास्तव, नवीन कुमार, आशीष श्रीवास्तव, असीम रॉय, गगन शर्मा, रंजीत, विशु गौड़, मिठू रॉय, राखी बाजपेई, राधिका बाजपेई अमविका मिश्रा, लक्ष्मी मित्तल, अर्णवी मिश्रा, रजनी मिश्रा, डॉ प्रतिमा चौवे सहित सैकड़ों समाजसेवियों शामिल रहे जिनका इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा ने आभार व्यक्त किया l