गुरुवार, 13 जून 2024

लखनऊ :बच्चों को काम नहीं बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और ख़ुशी दे।||Lucknow:Give children education, health and happiness, not work.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बच्चों को काम नहीं बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और ख़ुशी दे।
बालश्रम रोकना हम सबकी जिम्मेदारी : इनिशिएटिव फाउण्डेशन इंडिया।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में मंगलवार  विश्व बालश्रम निषेध  दिवस के मौके पर इनिशिएटिव फाउण्डेशन इंडिया के सदस्यों व स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम का आयोजन कर जनजागरण करते हुए बालश्रम के खिलाफ आवाज बुलंद किया । इस मौके पर इनिशिएटिव फाउण्डेशन इंडिया की बोर्ड मेंबर शालिनी शुक्ला ने विश्व बालश्रम निषेध दिवस का इतिहास और इस वर्ष की थीम "आइए अपनी प्रतिबद्धताओं पर काम कर बालश्रम समाप्त करें" के बारे में बताते हुए कहा कि हर किसी के जेहन में यह बात होनी चाहिए कि बच्चों को काम नहीं बल्कि कलम और किताब मिले । बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और इन्हें बालश्रम से रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है । इनिशिएटिव फाउंडेशन इंडिया की सदस्य संध्या मिश्रा ने कहा कि व्यवसायों व उद्योगों में 14 साल से कम उम्र के बच्चों से काम करवाना प्रतिबंधित है लेकिन अफ़सोस है की मौजूदा समय में भी लाखो गरीब बच्चे शोषण और हिंसा का शिकार हो रहे हैं । गरीब बच्चे स्कूल जाने की बजाय बालश्रम को मजबूर हैं । संस्था की वालेंटियर रितु सिंह ने बच्चों को शिक्षा से जोड कर बालश्रम से मुक्त करने पर जोर देते हुए कहा कि बाल श्रम के कारण बच्चों से उनका बचपन छिन जाता है । इनिशिएटिव फाउंडेशन इंडिया गरीब बच्चों को उनके अधिकार दिलाने के लिए समाज में जागरूकता फैला कर निरंतर काम कर रही हैं । आयोजन में संध्या मिश्रा, श्याम, पूजा, अब्दुल सलाम, नवीन शुक्ला, शक्ति, वंदना, राजेश सिंह, प्रवीन समेत तमाम लोग शामिल हुए ।