लखनऊ :
ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल पर हनुमान भक्तों ने विशाल भण्डारे का किया आयोजन।
◆वृन्दावन आवास विकास आफिस के समाने दिन भर चलता रहा भण्डारा।।
दो टूक : बाली जी कृपा से और दर्शन कर मनाकामनाएं पूरी होने पर बाला जी का भक्त पत्रकार अतुल तिवारी,धर्मेंद्र यादव ने अपनी पूरी टीम के साथ जेष्ठ माह के चौथे मंगल पर वृन्दावन सेक्टर 9 आवास विकास आफिस के समाने विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर विशाल भण्डारे का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवक शिव सिंह ने श्री बंजरग बली का जयकारा लगाकर भण्डारे का शुभारंभ किया जो देर शाम तक बाला जी की कृपा से चलता रही।
विशाल भण्डारे मे सेवादार सरिता यादव, गोलू यादव,दिव्यांशी तिवारी,पूजा तिवारी, नीलम यादव, अंजली यादव, खुशी यादव ,आकाश सिंह, पुनीत,रघु कुमार, विनय,रंजीत,अनुभव सोनी,भण्डारी,कल्लू, जॉनि यादव , राजकुमार यादव,प्रेम नाथ ने अपना बहुमूल्य समय देकर श्रद्धालुओं को हरि इच्छा तक प्रसाद वितरित किया।