मंगलवार, 18 जून 2024

लखनऊ :अंतिम बड़े मंगल पर,जगह जगह हुए भंडारे के आयोजन,लगी भक्तों की भीड़।||Lucknow:On the last Bada Mangal, feasts were organized at many places, crowds of devotees gathered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
अंतिम बड़े मंगल पर,जगह जगह हुए भंडारे के आयोजन,लगी भक्तों की भीड़।
दो टूक : राजधानी लखनऊ में जेष्ठ माह के चौथे और अंतिम बड़े मंगल पर शहर में जगह जगह मंदिरो में पूजन पाठ ,सुन्दरकाण्ड, के बाद भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
चाहे सरकारी विभाग हो या व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह से लेकर देर शाम तक भंडारा चलता रहा, और आम जनमानस और श्रद्धालुओं ने जमकर प्रभु श्रीराम और बजरंगबली जयकारे के साथ प्रसाद ग्रहण किया। इसी क्रम में बाराबिरवा, संभल खेड़ा गाँव में बड़े मंगल पर 13वां हनुमंत मंगल उत्सव एवं भंडारा का आयोजन किया गया, जिसके आयोजनकर्ता अमित लोधी रहे। मंगल उत्सव के दौरान भव्य झांकी के साथ विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमे पूड़ी सब्जी से लेकर झोले चावल मिष्ठान और आइसक्रीम वितरण किया गया इस दौरान भंडारे में उपमुख्यमंत्री की पत्नी नम्रता पाठक, एवं पूर्व एमएलसी अरविन्द त्रिपाठी भंडारे में सम्मलित हुए।
◆राजकीय लोकबंधु अस्पताल कर्मियों एवं चिकित्सको द्वारा अस्पताल परिसर में बने मंदिर में विधिवत पूजन पाठ कर भंडारा आयोजित किया गया।इस दौरान अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव दीक्षित मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ अजय शंकर त्रिपाठी एवं उनकी चिकित्सीय टीम और अस्पताल कर्मी मौजूद रहे।
◆वहीं कल्ली पश्चिम,पीजीआई के  माती रोड पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहां आयोजक समाजसेवी करुणाशंकर दीक्षित ने भंडारे में भक्तों को पूड़ी सब्जी,बूंदी,जल के साथ ही कोलड्रिंक वितरित किया गया,जो 12 बजे से देर शाम तक चलता रहा।
◆वृंदावन योजना सेक्टर 5 ई में आयोजित भंडारे में भक्तों की भीड़ लगी रही,समाजसेवी और व्यवसाई। सोनाली गुप्ता ने सुन्दर काण्ड पाठ के बाद भंडारे का आयोजन किया जिसमें बूंदी,चावल छोला,कोलड्रिंक वितरित किया गया।इस अवसर पर स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि संजीव अवस्थी,अवधेश सिंह, पीएन दुबे, एके द्विवेदी,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।