मंगलवार, 11 जून 2024

लखनऊ :प०राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया याद।||Lucknow:Paying tributes to Pt. Ram Prasad Bismil on his birth anniversary, he was remembered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
प०राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया याद।।
दो टूक : सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के तत्वावधान में मंगलवार को पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती के अवसर पर काकोरी के शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस मौके पर सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र दूबे ने कहा कि आज जब हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं तो इसके पीछे हमारे क्रांतिकारियों के बलिदान की एक लंबी श्रृंखला है । पं० राम प्रसाद बिस्मिल हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के कमांडर इन चीफ थे । उनके नेतृत्व में ही काकोरी में ब्रिटिश सरकार का खजाना लूटकर क्रांतिकारियों ने बरतानिया हुकूमत को सीधी चुनौती दी थी । उन्होंने कहा काकोरी क्रांति एक ऐसी घटना है जिसमें किसी की हत्या नहीं की गई फिर भी पांच लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई । पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र लहरी और ठाकुर रोशन सिंह को फांसी की सजा दी गई थी, जबकि चंद्रशेखर आजाद को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था । वे प्रयागराज में ब्रिटिश पुलिस के सम्मुख युद्ध में शहीद हुए थे । श्री दूबे ने कहा कि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल ने फांसी के तख्त पर अपनी अंतिम इच्छा में ब्रिटिश राज्य के समूल नाश की बात कही तो पूरी ब्रिटिश हुकूमत थर्रा उठी थी । आज ऐसे महान क्रांतिकारी का जन्मदिन है । इस अवसर पर संरक्षण समिति की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रीना त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए काकोरी शहीद स्मारक पर सभी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया । कार्यक्रम में स्थानीय निवासी मुन्नीलाल राजपूत, अखिलेश द्विवेदी व समेत काकोरी के तमाम आम नागरिक मौजूद थे ।