शुक्रवार, 28 जून 2024

लखनऊ :किसान हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा तीन आरोपी गिरफ्तार।।||Lucknow:Police solved the farmer murder case, three accused arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
किसान हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा तीन आरोपी गिरफ्तार।।
शराब पार्टी मे हुए विवाद के बाद हत्या।
दो टूक : लखनऊ के थाना नगराम पुलिस टीम ने गुरूवार को किसान बंशीलाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाइक गिरफ्तार किया। मृतक के सगे भांजे के साले ने शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद नाराज होकर अपने साथियो संग मिलकर किसान की उसके गमछे से गला कसने के बाद जमीन पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया था और मृतक किसान के शव को साथियो संग मिलकर बाइक से नगराम क्षेत्र के कुबहरा जगंल में ले जाकर फेक दिया था। गिरफ्तार हत्यारोपियो के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया। 
विस्तार:
ADCP साउथ जोन शंशाक सिंह ने एसीपी राधा रमण सिंह की मौजूदगी में गुरूवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया 20 जून को नगराम थाना क्षेत्र के कुबहरा जगंल में एक अधेड़ का शव पड़ा मिला था ओर कुछ दूर पर एक मोपेड बाइक भी  पड़ी मिली थीएपरिजनो ने मृतक की पहचान बंशीलाल निवासी दयालपुर थाना निगोहां के रूप में की थी। मृतक के पीएम रिपोट में सिर पर वार कर हत्या किये जा ? ने की पुष्टि होने पर उसके सगे मामा मोहन निवासी रानीखेड़ा थाना शिवगढ की तहरीर देते हुये मृतक के सगे भांजे के साले कौशल किशोर पर हत्या करने का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कर थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीमो को आरोपी की गिरफ्तारी के लिये लगाया गयाएजिसके बाद पुलिस टीमो ने आरोपी कौशल किशोर निवासी नेवलखेड़ा थाना मोहनलालगंज को गिरफ्तार कर थाने लाकर कड़ाई से पुछताछ शुरू की तो उसने अपने दो साथियो संग मिलकर हत्या करने की बात कबूल करते हुये बताया 19 जून को उसके जीजा का सगा मामा बंशीलाल निवासी दयालपुर उसे हरिद्वार का प्रसाद देने मोहनलालगंज कस्बा आया थाएजहां से दोनो ने शराब पीने का प्लान बनाया ओर मोहनलालगंज. बनी मार्ग पर स्थित एक खाली प्लाट पर बैठकर
अपने दो साथियो जितेन्द्र वर्मा व जीतू निवासी मंजूपुर थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी के साथ मिलकर जमकर शराब पी इस दौरान अत्यधिक नशे में होने पर बंशीलाल उसे गाली देने लगा जो उसे नागवार गुजरा ओर उसने अपने दोनो साथियो के साथ मिलकर बंशीलाल के गले में पड़े गमछे से उसका गला कसने के बाद जमीन पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद जितेन्द्र की बाइक से बंशीलाल के शव को नगराम थाना क्षेत्र के कुबहरा जगंल में ले जाकर फेक दिया ओर उसकी मोपेड बाइक को भी कुछ दूर पर फेक कर अपने अपने घर चले गये। मुख्य आरोपी के जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने उसके दोनो साथियो को घटना में प्रयुक्त बाइक समेत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कियाएजहां से तीनो आरोपियो को जेल भेज दिया गया। एडीसीपी ने किसान बंशीलाल की हत्याकांड का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाकर बंधाई दी।