लखनऊ :
नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर पब्लिक ने मनाया जश्न।।
◆ ढोल नगाड़ो संग नाच गा कर बांटी मिठाइयां की आतिशबाजी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के गीतापल्ली वार्ड की स्थानीय पार्षद ऋचा आदर्श मिश्रा समेत सैकड़ों लोगो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर जम कर ढोल नगाड़ों संग जश्न मनाया, एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई और आतिशबाजी की । इस अवसर वार्ड की पार्षद ऋचा आदर्श मिश्रा ने कहा कि यह एक गौरवशाली क्षण है जब नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश का नेतृत्व करने जा रहें हैं । रविवार की शाम जय श्री राम और एक बार फिर मोदी सरकार की गूंज से पूरा वार्ड गुंजायमान हो गया । इस अवसर पर अंकिता पांडेय, अनूप तिवारी, दीपक जसकरण, ममता, आरती, शीतल, पूनम, मंजू समेत भारी संख्या में भीड़ का हुजूम एकत्र रहा ।