लखनऊ :
नाबालिग युवती को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोपी गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
थाना पीजीआई इस्पेक्टर बृजेश चन्द ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र मे रहने वाली नाबालिग युवती को बहला फुसला शादी करने के लिए घर से भागकर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला थाने दर्ज किया गया था। मामले की जांच पड़ताल एवं छानबीन के दौरान मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को आर्यन उर्फ शनी राय उर्फ गोल्डन पुत्र श्रवन राय निवासी ग्राम बघराई थाना बांसगांव जिला गोरखपुर को हिरासत मे लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए दर्ज मुकदमे जेल भेज दिया गया।